Bareilly news : जनपद के युवाओं को तकनीकी सशक्तीकरणहेतु टैबलेट/स्मार्टफोन वितरण
बरेली, 7 जनवरी। जनपद के युवाओं को तकनीकी सशक्तीकरण हेतु टैबलेट/ स्मार्टफोन वितरण योजनान्तर्गत माननीय सांसद श्री संतोष कुमार गंगवार, माननीय महापौर श्री उमेश गौतम, माननीय विधायक मीरगंज डा. डी.सी. वर्मा, माननीय विधायक बिथरीचैनपुर श्री राजेश कुमार मिश्रा तथा जिलाधिकारी श्री मानवेंद्र सिंह ने आज संजय कम्यूनिटी हाल में विभिन्न कालेज/संस्थाओं के छात्र/छात्राओं को स्मार्टफोन/टैबलेट वितरित किए गए।
बरेली के माइक्रो, स्माल एंड मीडियम इंटरप्राइजेज डिपार्टमेंट(एमएसएमई) के छात्र/छात्राओं को 455 स्मार्टफोन, वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी, राजकीय महिला महा.विद्यालय (बीए तृतीय वर्ष तथा बीएससी तृतीय वर्ष) के छात्र/छात्राओं को 526 स्मार्टफोन, साहू रामस्वरूप महाविद्यालय (बीएससी होम साइंस तृतीय वर्ष) के छात्र/छात्राओं को 11 स्मार्टफोन, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सिविल लाइन्स के छात्र/छात्राओं को 121 टैबलेट, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान विश्व बैंक महिला के छात्र/छात्राओं को 119 टैबलेट, राजकीय पॉलिटेक्निक सीबी गंज के छात्र/छात्राओं को 293 टैबलेट, रूहेलखण्ड मेडिकल कालेज के छात्र/छात्राओं को 62 टैबलेट, श्री राममूर्ति स्मारक मेडिकल कालेज के छात्र/छात्राओं को 44 टैबलेट, वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी राजकीय महिला महाविद्यालय (एमए द्वितीय वर्ष) के छात्र/छात्राओं को 127 टैबलेट तथा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बहेड़ी के छात्र/छात्राओं को 232 टैबलेट वितरित किए गए। इस अवसर पर माननीय सांसद श्री संतोष कुमार गंगवार ने समस्त छात्र/छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव आया है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में जब सभी विद्यालय बंद हो गये थे तब ऑनलाइन के माध्यम से पढ़ाई हुई। उन्होंने कहा कि टैबटेल/स्मार्टफोन वितरित हो रहे है उसका उपयोग सभी छात्र/छात्रायें पढाई के लिए ही उपयोग करें। इस अवसर पर माननीय महापौर श्री उमेश गौतम ने कहा कि युवाओं को विभिन्न सरकारी/गैर सरकारी नौकरियों में आवेदन के लिए कोचिंग/प्रशिक्षण प्राप्त करना तथा किसी अन्य रोजगार में आवेदन करने आदि के लिए भी डिजिटल माध्यमों का अधिक प्रयोग किया जा रहा है। इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री मानवेंद्र सिंह ने छात्र/छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को शिक्षित, प्रशिक्षित एवं स्वावलम्बी बनाए जाने के लिए उन्हें टैबलेट/स्मार्टफोन निशुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि तकनीकी एवं शैक्षणिक संस्थाओं ने छात्रों को शिक्षण, ट्यूटोरियल लेक्चर आदि का प्रसारण आंनलाइन माध्यमों से किया जा रहा है। उन्होने कहा कि प्रदेश की लड़कियां हर क्षेत्र में लड़कों से आगे निकल रही हैं जो कि एक गर्व की बात है। कार्यक्रम में नगर मजिस्ट्रेट श्री राजीव पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी(वित्त/राजस्व) श्री संतोष बहादुर सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी श्रीमती मीनाश्री वर्मा, जिला उद्योग केन्द्र श्री ऋषि रंजन गोयल सहित समस्त छात्र/छात्राएं उपस्थित रहे।
बरेली से संपादक गोपाल चंद्र अग्रवाल की रिपोर्ट !