Bareilly news : परिंदो का ख़्याल रखने को दाना व पानी पीने को मिठ्ठी के प्याले वितरण किये।

कोरोना से बचाओ को मास्क और परिंदो का ख़्याल रखने को दाना व पानी पीने को मिठ्ठी के प्याले वितरण किये।

आज नॉवेल्टी चौराहा पर कोरोना से बचाओ के लिये सावधानियां बरतनी ज़रूरी हैं इसी सन्देश को लेकर आमजन को जागरूक करने और बढ़ती गर्मी को ध्यान में रखते हुए परिंदों की सेवा के लिये इस मुहिम की शुरुआत सर्व धर्म एकता समिति एवं जनसेवा टीम ने की हैं। सीओ प्रथम दिलीप सिंह,कोतवाली इस्पेक्टर पंकज सिंह,इस्पेक्टर क्राइम शाहिद अली,एसएसआई हसन अली आदि ने भी जनता को मास्क और पक्षियों के लिये दाना और पानी पीने के लिये मिठ्ठी के प्याले बाँटकर लोगों से अपने घरों की छतों पर पक्षियों के लिये दाना पानी इंतेज़ाम ज़रूर करें। जनसेवा टीम के अध्यक्ष पम्मी खान वारसी ने कहा कि हम सबकी ज़िम्मेदारी हैं कि बेज़ुबानो की भूख प्यास ख्याल रखें, समाजसेवी गुलामज़ादा इमरान अली साबरी ने कहा कि परिंदो के खाने पीने के लिये घरो छतों पर मिठ्ठी के प्याले व वर्तन में दाना पानी रखें ताकि गर्मी के दिनो में बेज़ुबान परिंदो को राहत मिल सकें और ये एक नेक और सवाबी काम हैं खिदमत ए ख़ल्क़ से रब खुश होता हैं। समाजसेवी सरदार हरजीत सिंह जौहर ने कहा कि इस नेक काम सराहना करते हुऐ लोगों से परिंदो की खिदमत के लिये छतों पर दाना पानी का इंतेज़ाम ज़रूर रखने की अपील की। दरगाह साबिर पाक के सज्जादानशीन हज़रत अली शाह मियाँ साबरी व दरगाह अजमेर शरीफ़ के ख़ादिम सय्यद खुशतर चिश्ती ने कहा कि परिंदो की सेवा के हेतु मुहिम को पूरे देश में चलाया जायेगा। सरदार ज्ञानी सिंह काले,गुलामज़ादा इमरान अली साबरी,हाजी जावेद खान,आसिम हुसैन क़ादरी,आकाश मौर्य, सरदार अमन सिंह जावेद साबरी,इरशाद साबरी,यूनुस,मुस्तकिम,अनम चिश्ती,आसिफ कुरैशी,तौसीफ,फुरकान चिश्ती,जीशान चिश्ती,इसरार कुरैशी,मोहम्मद ऐजाज़ आदि समाजसेवी शामिल रहे।

 

बरेली से अमरजीत सिंह की रिपोर्ट !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: