Bareilly News : झूठे मुकदमे से परेशान गांव बाले एडीजी से मिले
बरेली में आतेंद्र यादव पुत्र चंद्र सेन निवासी निवासी अधपुरा थाना फरीदपुर ने एडीजी से शिकायत की है भगवान दास पुत्र अमृत लाल जाटव झुटे मुकदमे में फसाने और अपनी पत्नी से छेड़छाड़ कस फर्ज़ी मुक़दमा लिखने का धंधा करता है ।
10 अक्टूबर 2018 को भगवान दास मनोहर सिंह ,महेंद्र, प्रार्थी के घर घुस आये और हाथों में तमंचे लिये हुय थे और मारपीट कीथी, 2 मार्च 2019 को इनलोगों ने बलात्कार की झूठी रिपोर्ट लिखा दी। प्रार्थी ने डी आईजी से निष्पक्ष विवेचना की मांग करते हुय इंसाफ दिलाने की मांग की है।