Bareilly news : मां-बाप बहन बहनोई से परेशान होकर टीबी विभाग के कर्मचारी ने खाया ज़हरीला पदार्थ
बरेली युवक ने आज सुबह परिवार वालों से परेशान होकर जहरीला पदार्थ खा लिया बेहोशी हालत में उसकी पत्नी ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया
युवक के हाथ में लिखा था मेरी मौत की जिम्मेदार मेरे माता पिता और बहन बहनोई होंगे , आये दिन मारपीट करते हैं आज सुबह कमरे में पड़े हुए थे बेहोशी हालत में पत्नी ने उसकी सास ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया उन्होंने बताया जिला अस्पताल टीबी विभाग में अकाउंटेंट है थाना बारादरी मोहल्ला कटरा चांद का निवासी वरुण गुप्ता की पत्नी मोनिका गुप्ता ने बताया मेरे पति वरुण जिला अस्पताल के टीबी विभाग में अकाउंटेंट है मेरी शादी इनके साथ दूसरी हुई है इनकी भी शादी मेरे साथ दूसरी हुई है इस बात को लेकर आये दिन वरुण के माता पिता बहन बहनोई वाले आये दिन परेशान करते रहते हैं मारपीट करते है कल भी मारपीट की इतने में गुस्से में आकर वरुण गुप्ता ने कोई जहरीला पदार्थ खा लिया है और हाथ पर लिख लिखा है मेरी मौत की जिम्मेदार मेरे मां-बाप बहन बहनोई होंगे पत्नी मोनिका ने वरुण गुप्ता को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है ।
बरेली से अशोक गुप्ता की रिपोर्ट !