Bareilly news : विकलांग व्यक्ति अधिकारियों के लगा रहा है चक्कर नहीं हो रही कोई सुनवाई
बरेली यादराम एक विकलांग व्यक्ति हैं निवासी ग्राम पोस्ट विकासखंड रामनगर तहसील आंवला बरेली हाल निवासी निकट एमपी पब्लिक स्कूल सलैया धन सिंह थाना सुभाष नगर के रहने वाले हैं
यादराम सन 2014 में पीएनबी शाखा रामनगर से कृषि शरण 65000 रुपए लिए थे कृषि हानि होने के कारण समय से जमा नहीं कर पाए यादराम का पैर पूर्ण रूप से कटा हुआ है 2017 विधानसभा चुनाव में माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने घोषणा के अनुसार लघु सीमांत किसानों के 100000 तक के प्रति क्षण माफी के तहत माफ किए गए थे यादराम भी लाभार्थी थे सूची में यादराम के पास खेती की जमीन कम है यादराम बैंक और लेखपाल के काफी चक्कर लगा चुके हैं लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है मीडिया के माध्यम से न्याय की गुहार लगा रहे हैं
बरेली से अमरजीत सिंह की रिपोर्ट !