Bareilly News : मलूकपुर में ईदुल अज़हा के मौके पर भरा सड़क पर गन्दा पानी,मेला हुआ खराब
आज बरेली के मलूकपुर नाला और बजरिया इलाके में आज सुबह से ही मस्जिद मुफ़्ती ए आज़म हिन्द के बाहर बिन बारिश के जलभराव हो गया,
मलूकपुर के लोग जलभराव की जटिल से समस्या से एक साल से जूझ रहे हैं,ईदुल अज़हा की नमाज़ मलूकपुर की मस्जिद मुफ़्ती ए आज़म हिन्द में सुबह 9 बजे अदा कराई गई,मस्जिद में आते वक़्त नमाजियों को गन्दे पानी की समस्या से जूझना पड़ा,मस्जिद के मुताबल्ली मोहम्मद इस्लाम मियां ने बताया कि कई नमाज़ियों के कपड़े इस जटिल समस्या के कारण नापाक हो गये, इलाके के ताज खान ने बताया कि हर रोज़ की यही समस्या हैं आज बकरीद की ख़ुशी में मेला भी लगा हैं पर जलभराव की वजह से बच्चों और मेले के दुकानदारों को गन्दे पानी में खड़ा होना पड़ा,नगर निगम को इस समस्या से कई बार शिकायत की जा चूकी हैं पर कोई कार्यावाही आज तक अमल में नहीं आई,इसी तरह बजरिया की सुनारों वाली मस्जिद और मस्जिद मशूकउल्लाह के नमाज़ियों को भी दिक्कत हुई।
जनसेवा टीम के अध्यक्ष पम्मी खान वारसी ने कहा कि बकरीद के मौके पर भी मलूकपुर में जलभराव की समस्या बनी रही,बजरिया से लेकर नाले तक कि सड़क पर नालियां जर्जर हालत में हैं जिसके कारण जलभराव होता हैं और यहाँ के रिहाईशी लोग व राहगीरो को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं।