Bareilly News : हिना पॉली क्लीनिक के निदेशक को जान का खतरा,डीएम से की शिकायत
बरेली। मेव हिना पाली क्लीनिक के प्रबंध निदेशक डॉक्टर जमशेद खान पुत्र जमील खान निवासी नगरिया परीक्ष त इज्जतनगर ने आज डीएम को शिकायती पत्र देकर अपनी जान की सुरक्षा की मांग की है।
डॉक्टर जमशेद का कहना है कि एयर फोर्स गए के रहने वाले अशोक अरोरा के बेटे गौरव अरोरा और उसके चचेरे भाई प्रशांत अरोरा उसकी जमीन पर जबरन कब्जा करना चाहते है,ज़मीन का विवाद न्यायलय में चल रहा है।डॉक्टर जमशेद का कहना हैकि गौरव अरोरा और उसके भाई से जान का खतरा हैसुरक्षा की मांग की है।