Bareilly News : निदेशक राष्ट्रीय कार्यक्रम ने किया जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण।
साफ सफाई और बेहतर रख रखाव के दिए निर्देश।
बरेली। ज़िला अस्पताल में आज लखनऊ से आए निदेशक राष्ट्रीय कार्यक्रम डॉक्टर ई यू सिद्दीकी ने औचक निरीक्षण किया अपने निरीक्षण डॉक्टर सिद्दीकी ने ओपीडीका निरीक्षण किया डेंटल विभाग में ऑक्सीजन का सिलिंडर न खोल पाने और एड्रेनिल इंजेक्शन न होने के कारणके नाराजगी जताई और लॉग बुक रखने के निर्देश दिए,और साफ सफाई रखने के निर्देश दिए। निदेशक ओ टी का भी निरीक्षण किया और सर्जरी के बारे में जान कारी ली और वार्ड में ड्यूटी रूम पर तैनात सिस्ट्र से खाली सिलिंडर को चिन्हित कर रखने के निर्देश दिए,इमरजेंसी वार्ड में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर से जानकारी ली और टॉयलेट को साफ करने के निर्देश दिए,इमरजेंसी ट्रे स्टैंडर्ड क्वालिटी का होना चाहिए और दवाएं पूरी होना चाहिए,ड्यूटी पर तैनात इएमओ को यूनिफॉर्म में होना चाहिए,और मेडिकोलीगल सपष्ट शब्दों में लिखने और पूरा नाम बड़े अक्षरों में लिखने के निर्देश दिए।कुपोषण पुनर्वास केंद्र का भी निरीक्षण किया किचेन में इंजेक्शन रख देख नाराजगी जताई और एनआरसी वार्ड का भी निरीक्षण किया।सड़क पार मरीजों को ट्रांसफर करने में आरही परेशानी को दूर करने के लिए ओवर ब्रिज का निर्माण करने का सुझाव दिया।डायलिसिस वार्ड भी निरीक्षण किया और मरीजों के लिए बनने वाले भोजन और किचिन का भी निरीक्षण किया । निरीक्षण के समय सीएमओ डॉक्टर विनीत शुक्ला,डीटीओ डॉक्टर सुधीर कुमार गर्ग,एडीएसआईसी डॉक्टर के एस गुप्ता ,डॉक्टर ए के गौतम भी उपस्थित रहे।