Bareilly News:खादी ग्रामोद्योग में डीआईजी राजेश पाण्डेय ने चरखा चलाकर सूत काता।

खादी ग्रामोद्योग में डीआईजी राजेश पाण्डेय ने चरखा चलाकर सूत काता।

बरेली आज देश मे गाँधी जयंती के 150 वर्ष पूरे होने के अलग अलग कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है । गाँधी जयंती के अवसर पर बरेली के खादी ग्रामोद्योग में डीआईजी राजेश पाण्डेय ने चरखा चलाकर सूत काता। इस मौके पर डीआईजी राजेश पाण्डेय ने कहा- देश मे खादी का प्रचलन आज भी कायम है देश की आजादी के लिये जब लड़ाई लड़ी जा रही थी तब बापू ने विदेशी सामानों का बहिष्कार किया था तब से लेकर आज तक खादी का उपयोग हो रहा है । तब देश मे इसकी कपड़े की पूर्ति के लिये घर घर में चरखे होते थे और इन चरखो से सूत कातकर कपड़े तैयार किये जाते थे । खादी के कपड़े अन्य कपड़ो से सस्ते और अच्छे है । खादी वस्त्र नही विचार है और आज भी उनके विचारो पर चल रहे है ।

बाइट: राजेश पाण्डेय (डीआईजी)