Bareilly news : बैंक से लोन मिला नही , लोन दिलाने बाला मांग रहा दो लाख 94 हजार
बरेली भारतीय राष्ट्रवादी दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित राठौर के साथ पीड़ित परिवार ने सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देते हुए बताया की प्रार्थी शांति देवी पत्नी शंकरलाल निवासी 504 बी न्यू मॉडल कॉलोनी थाना इज्जत नगर का रहने बाली महिला का आरोप है
कि प्रार्थिनी के पुत्र के पास राजन बाल्मीकि निवासी एयरफोर्स गेट गायत्री नगर निवासी फरवरी माह में आया और बोला मेरी बैंक में सेटिंग है मैं तुम्हारा लोन आधार पैन कार्ड पर करा दूंगा
प्रार्थिनी के पुत्र ने पुरानी जान पहचान होने के कारण राजन बाल्मीकि पर विश्वास कर लिया और आधार पैन कार्ड और 5 हजार रुपए दिए जो 6 माह का समय बीतने के बाद भी जब लोन नहीं हुआ तो प्रार्थिनी के पुत्र ने लोन के लिए मना कर दिया तो राजन बोला अब लोन हो या ना हो मैंने दो लाख 94 हजार रुपए बैंक मैनेजर को दिए हैं वह तू मुझे देगा और नहीं दिए तो तुझे जान से मार दूंगा और तमंचा तानकर प्रार्थी के पुत्र ने अपनी जान बचाने की खातिर हां कर दी और दो ब्लैंक चेक जिसके चेक दे दिए हैं अब रात में बाल्मीकि अपने चार पांच साथियों के साथ तमंचा लेकर आता है कभी घर में आकर धमकाता बे कभी बाहर धमकाता है । और गाली गलौज करता है प्रार्थिनी शांति के पुत्र व परिवार को जान से मारने की धमकी देता है प्रार्थिनी प्रार्थिनी का पूरा परिवार इस बात से बहुत डरा हुआ है मैं प्रार्थी को अपने अपने पुत्र की जान का खतरा बना हुआ है इसी कारण प्रार्थना का पुत्र वेद प्रकाश अपने कार्यस्थल पर नहीं जा पा रहा है राजन एक दबंग किस्म का आदमी है उसके ऊपर पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं । प्रार्थिनी की प्रार्थना पत्र पढ़ कर पुलिस अधीक्षक ने आश्वासन दिया और तुरन्त थाना इज्जतनगर प्रभारी को जाँच कर कार्यवाही करने को कहा। परन्तु अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई बल्कि परिवार को जान का खतरा बना हुआ है।