Bareilly news : प्रधान की लापरवाही से बाला जी के भक्त जलभराव से परेशान
बरेली सुभाष नगर क्षेत्र के बदायूं रोड पर स्थित बालाजी मंदिर के पास सड़क पर भरा गंदे पानी से परेशान क्षेत्रवासी कई बार अधिकारियों से शिकायत की अभी तक कोई समाधान नही हुआ है । सड़क पर भरे गंदे पानी से होकर मंदिर में पूजा करने जाते है ।
मानसून सिर पर है लेकिन प्रधान ने अभीतक नाला सफाई को लेकर लापरवाह बने हुए हैं वह केवल कागजों में नाला नाली का सफाई काम दर्ज कराते हैं और ना ही कोई सफाई कर्मी आता है । क्षेत्रवासियों ने बताया थाना सुभाष नगर क्षेत्र के बालाजी मंदिर के पास जलभराव की समस्या को लेकर श्रद्धालुओ को गंदे पानी में होकर बाला जी मंदिर और श्री राम मंदिर में पूजा और दर्शन करने को जाते है कपड़े खराब हो जाते गन्दे पैर लेकर मंदिर में जाना पड़ता है ।
यहां की प्रधान सुमन सक्सेना ने कोई भी काम नहीं करती यह पानी लगभग एक महा से भरा हुआ है और इसको लेकर कोई भी सुनवाई नहीं हो रही है आने जाने वालों को काफी दिक्कतों का सामना उठाना पड़ रहा है बालाजी मंदिर के पुजारी गुरुजी के बेटे सौरव गोस्वामी ने बताया मंदिर के चारों तरफ नाली का गंदा पानी भरा हुआ है और समस्या हनुमान जयंती से , बनी हुई है । यहा की महिला प्रधान सुमन सक्सेना से कई बार कहने पर भी अभी तक कोई साफ सफाई नहीं हुई है सौरभ का कहना है यहां पर भक्तों को बहुत आने और निकलने में दिक्कत उठानी पड़ती है।