Bareilly news : भगवान के चरणों में प्रेम हो जाता है-वृंदावन धाम से पधारे देवेंद्र उपाध्याय शास्त्री
बरेली श्री विष्णु मंदिर कृष्णा नगर, इज्जत नगर में पुजारी राजेश उपाध्याय जी के सानिध्य प्रवाहित हो रही श्रीराम कथा का व्याख्यान करते हुए
वृंदावन धाम से पधारे देवेंद्र उपाध्याय शास्त्री ने भरत और श्री राम के मिलन का व्याख्यान देते हुए कहा भरत जी ने कहा जो मेरा नाम इस सिंहासन के लिए चयन किया गया तो अवध अनर्थ में हो गया श्री राम वन को चले गए पिता दशरथ जी स्वर्ग सिधार गए यदि मैं सिंहासन पर बैठा कोई धरा रसातल को चली जाएगी राजतिलक की संपूर्ण सामग्री लेकर चित्रकूट पधारे भगवान के चरणों में प्रणाम करके कहा जो आप निर्णय लेंगे वही में मानूंगा श्री राम ने कहा मैं पिताजी की आज्ञा का पालन करते हुए 14 वर्ष तक बन में रहूंगा आप अयोध्या जाओ भरत जी ने कहा कोई आधार दे दीजिए तो भगवान ने अपनी चरण पादुका दे दी भरत जी उनको शीश का मुकुट बना करके श्री अवध लाए और चरण पादुकाओं को ही सिंहासन पर विराजमान किया