Bareilly News-नगर निगम के निर्देश के बावजूद रामपुर-नैनीताल मिनी बाइपास रोड पर रेता,बजरी का काम सड़क पर !
नगर निगम के निर्देश के बावजूद रामपुर-नैनीताल मिनी बाइपास रोड पर रेता,बजरी का काम सड़क पर !
आप देख सकते हैं कि नगर आयुक्त कि तरफ़ से सड़क पर बोर्ड लगाया गया है
कि सड़क पर रेता बजरी के जो भी काम करेगा उसके ख़िलाफ़ क़ानूनन कार्यवाही की जाएगी !
उसके बावजूद इस रोड पर धड़ल्ले से काम चल रहा है !
बरेली से मोहम्मद शीराज़ ख़ान की रिपोर्ट !