Bareilly News : आज़म खान के उत्त्पीडऩ के विरोध में रामपुर के लिये हुए प्रस्थान
बरेली। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी के निर्देश पर
बरेली समाजवादी पार्टी के सभी कार्यकर्ता व पदाधिकारी स्वार टांडा विधायक अब्दुल्ला आज़म की कल हुई गिरफ्तारी एवम उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा लगातार किये जा रहे आज़म खान के उत्त्पीडऩ के विरोध में रामपुर के लिये प्रस्थान किया ,जब नेतागण मीरगंज अनुबिस कॉलेज पहुँच तब पुलिस ने अनुबिस को छावनी बनाकर सभी सपाइयों को गिरफ़्तार करने की घोषणा कर दी,जिस पर सभी सपाई सड़क पर आकर नारेबाजी करने लगे, जिस पर कार्यकर्ताओं से पुलिस की खूब धक्का मुक्की हुई अंत मे पुलिस ने सभी नेताओं को बस में बिठाकर फतेहगंज पश्चिम थाने ले आये जहां पर सभी पदाधिकारियों ने नारे बाज़ी कर प्रशासन के हाथ पांव फुला दिये एक घण्टे बाद पुलिस ने सपाइयों को रिहा कर दिया।आज गिरफ्तारी देने वालो में सर्व श्री अता उर रहमान, श्री भगवत सरन गगवार,श्री महिपाल यादव,श्री सुल्तान बेग,श्री शुभलेश यादव,श्री कदीर अहमद,श्री प्रमोद बिष्ट,श्री प्रमोद यादव, श्री अरविंद यादव,पूर्व जिला प्रवक्ता /सचिव हैदर अली, दीपक शर्मा,जय प्रकाश भास्कर,संजीव यादव,गौरव जायसवाल, डालचंद वाल्मीकि, इंद्रपाल नन्दा, डॉ सी पी आर्य,प्रेम पीयूष,आदि प्रमुख थे।