Bareilly News : ज़िला अस्पताल की ओटी के सामने बना डेंगू वार्ड, मरीज़ों को खतरा
बरेली। ज़िला अस्प्ताल के आपरेशन थिएटर के सामने 5 बेड का डेंगू वार्ड बनाया गया है और इसमें अभी मलेरिया वार्ड भी इस बनाया जाना है
ऑपरेशन के बाद मरीज़ों के विशेष देखभाल करने का प्रावधान है लेकिन ज़िला अस्प्ताल प्रशाषन ने नियम कानून को ताक में रखते हुये आपरेशन थेटर के सामने डेंगू वार्ड बनाकर मरीज़ों की सेहत से खिलवाड़ करदिया, बनाये गये डेंगू वार्ड के बराबर में ओ टी के कपड़े धुलते है ,ज़िला अस्पताल के ए डी एस आई सी डॉक्टर टी एस आर्या ने बताया कि डेंगू वार्ड पूरी तरह सुरक्षित है और आपरेशन के मरीजों को कोई खतरा नही है।और 10 बेड का वार्ड बुखार के मरीज़ों के लिये बनाया गया है इसकी जरूरत को देखते हुए ऐसा निर्णय लिया है