Bareilly news : भाजपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग किया प्रदर्शन
बरेली गुस्ताखे रसूल नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग करते हुये कई मोहल्ले के लोगो ने जमकर जिला अधिकारी कार्यालय पर किया प्रदर्शन मुमताज अहमद सकलैनी ने बताया एक न्यूज चैनल पर डिबेट में भाजपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता नुपुर शर्मा द्वारा मुसलमानों की दिल की धड़कन हमारी आन बान शान पैगम्बरे इस्लाम मोहम्मद साहब और उम्मुल मोमेनीन हज़रते आयेशा रजीअल्लाहो ताला की शान में गुस्ताखी की गयी
जिसके बाद से पूरे हिंदुस्तान के हर शहर गाँव में उसके खिलाफ कार्यवाही की मांग की जा रही है पूरी दुनिया के मुसलमानों की धार्मिक भावना को ठेस पहुचा कर हिंदुस्तान में बलवा कराने की साजिश के तहत ये बयान दिया गया है जिससे हम बरेली वासियों की भी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुची है इसलिए हम बरेली के मुस्लमान नुपुर शर्मा के खिलाफ एफआईआर लिखवाकर कानूनी कार्यवाही की मांग करते हैं प्रदर्शन के दौरन हाजी लतीफ कुरैशी सक्लैनी , आसिफ सक्लैनी , आदिल सक्लैनी , और आरिफ सक्लैनी की नुमैन्देगी हम बरेली के मुस्लमान ये मांग करते है कि के खिलाफ सख्त से सख्त तत्काल कानूनी कार्यवाही की जाये । प्रदर्शन के दौरान मुमताज अहमद सकलैनी , आदिल आसिफ़ ईमरान काशिफ अब्दुल जब्बार आदि मौजूद रहे ।