Bareilly News : परिवार पर हमले की एफआईआर दर्ज़ करने की एसएसपी से मांग की
बरेली। गुलाबो देवी पत्नी स्व विजय कुमार निवासी माधो बाड़ी की है
और चौका बर्तन कर परिवार का पेट पालती है उसके बेटे अर्जुन से पड़ोस के प्रेम नाम का व्यक्ति रंजिश मानता है 16 अगस्त की रात को घर मे घुस कर मारपीट की पुलिस ने रिपोर्ट भी नही लिखी और न ही पुलिस ने मेडिकल कराया गुलाबो से एसएसपी से न्याय की अपील की है