Bareilly News : पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की मूर्ति लगवाने की मांग की

#bareillykikhabar #news #allrightsmagazine #dmbareilly #cdobareilly #commissionerba1 #sspbareilly #bareillypolice #bareillytraffic #Blysmartcity #bareilly_nn #nagarayukt #akhileshyadav #rahulgandhi #soniagandhi #inc #congressparty #ajayshukla #upgovt #Blyinformation #Bareillyrfc #myogiadityanath

पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की मूर्ति लगवाने की मांग की

बरेली। ज़िला कांग्रेस कमेटी का एक शिष्टमंडल ने जिलाधिकारी से मिलकर एक मांगपत्र सौपा। जिसमें नगर निगम बरेली द्वारा सौन्दर्यकरण के नाम पर लगभग छः माह पहले चौकी चौराहे से भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की प्रतिमा हटाई गई थी। जिसको अब तक अपनी जगह पर पुनर्स्थापित नही किया गया है।जिसकी चौकी चौराहे पर पुनर्स्थापना करने की मांग की गई है।

इस मौके पर कांग्रेस ज़िला अध्यक्ष मिर्ज़ा अशफ़ाक़ सकलैनी ने अपने सम्बोधन में कहा कि चौकी चौराहे पर वर्षो से देश के प्रथम प्रधानमंत्री भारत रत्न पंडित जवाहर लाल नेहरु जी प्रतिमा लगी थी,जो लगभग 6 माह पूर्व सौन्दर्यकरण के नाम पर हटा दी गई है,सौन्दर्य करण के बाद चौराहे पर नई प्रतिमा लगाने को कहा गया था।

लेकिन 6 माह बाद भी, अभी तक देश के प्रथम प्रधानमंत्री भारत रत्न प जवाहर लाल नेहरु की प्रतिमा नहीं’ लगाई है आपसे अनुरोध है कि एक सप्ताह में प्रतिमा लगवाई जाये,और पंडित जवाहार लाल नेहरू की पुरानी प्रतिमा हम कांग्रेस जनों को सौपीं जाए।

और अगर प्रतिमा नहीं लगाई गई तो एक सप्ताह के उपरांत समस्त कांग्रेस जन धरना प्रदर्शन को बाध्य होंगे,एवं आमरण अनशन करने को मजबूर होगे,जिसकी समस्त जिम्मेदारी स्वयं बरेली प्रशासन की होगी।

प्रदेश प्रवक्ता के बी त्रिपाठी ने अपने सम्बोधन में कहा कि नेहरू जी भारत की धरोहर है, और बरेली प्रशासन उनकी प्रतिमा को जल्द से जल्द पुनर्स्थापित करवाये अन्यथा कांग्रेस जन आंदोलन को बाध्य होंगे।

शिष्टमंडल में ज़िला अध्यक्ष मिर्ज़ा अशफ़ाक़ सकलैनी,प्रदेश प्रवक्ता के बी त्रिपाठी,ज़िला उपाध्यक्ष दिनेश दद्दा एड,ज़िला उपाध्यक्ष जुनैद हसन एडवोकेट,कोषाध्यक्ष कमरुद्दीन सैफी शामिल रहे।

गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़, ब्यूरो चीफ वरुण अग्रवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: