Bareilly news : मुकदमे की विवेचना किसी अन्य अधिकारी से कराए जाने की मांग की।
बरेली। थाना सीबीगंज अटा कायस्थान के रहने वाले दीपक कुमार ने एसएससी से मांग की है कि वह 307 आईपीसी की मुकदमे का वादी है
और इस मुकदमे में उसकी बहन रजनी उस बिट्टू पिता गोविंद राम के राम के ऊपर मुल्जिमों द्वारा चलाई गई गोली के छर्रे लगे हैं जिससे उसके पिता की मृत्यु इलाज दौरान हो गई थी मुकदमे के नामित अभियुक्तों को थाना पुलिस सीबीगंज कई दिनों तक थाने में रखकर छोड़ दिया और पंजीकृत मुकदमे में उचित धाराएं भी नहीं बढ़ाई विवेचक द्वारा दीपक के सगे चाचा हरि सिंह को थाने में बैठा कर घटना के संबंध में पूछताछ की और 3 दिन बाद छोड़ा। दीपक को डर है कि थाना पुलिस मुल्जिमान से सांठगांठ कर उसके वा उसके वह परिवार के लोगों को अन्य झूठे मुकदमे में ना फसा दे इसलिए उसे विवेचक पर कोई विश्वास नहीं है और न्याय मिलने की उम्मीद नहीं है इसलिए उसने मांग की है कि मुकदमा संख्या 320 / 21 / 307 की विवेचना किसी अन्य अधिकारी के द्वारा कराई जाए
बरेली से अशोक गुप्ता की रिपोर्ट !