Bareilly news : बेटे के हत्यारों को सजा दिलाने की मांग
बरेली। प्रेम शंकर पुत्र रामस्वरूप निवासी मुड़िया नसीर थाना बहेड़ी का है और अनुसूचित जाति का जाटव बिरादरी का है उसके बेटे अभी कुमार गौतम का अपहरण 10 नवंबर 2021 को रामकली पत्नी नेमचंद मौर्य रूपलाल हेतराम पुत्र नेमचंद मौर्य ने कर लिया था और उसके शव को गांव की पुलिया के नीचे फेंक दिया था।
जिसकी रिपोर्ट थाना बहेड़ी में दर्ज कराई गई थी लेकिन हत्या में लिप्त अभियुक्तों की अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है 5 जुलाई 2021 को इन लोगों ने गांव के रास्ते में उसको रोक कर कहा कि फैसला कर लो नहीं तो तुम्हें भी जान से मार देंगे इन लोगों ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी दी है जिससे वह बहुत डरा हुआ है उसने मंडल आयुक्त के समक्ष प्रस्तुत होकर अपनी व्यथा सुनाई और हत्या में लिप्त लोगों को को गिरफ्तार करने की मांग की है।