Bareilly News : मारपीट करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार करने की मांग
बरेली। अनिता देवी पत्नी नरेश निवासी रोड न 4 इज़्ज़तनगर ने एसएसपी से घर मे घुस कर मारपीट करने और धमकी देने वाले तीसरे अभियुक्त को गिरफ्तार करने की मांग की है ,
5 दिसम्बर को संजय नगर निवासी रोहित ठाकुर, मोंटी मोदी, और शिवम ठाकुर ने अनिता देवी के घर मे घुस कर मार पीट की औरजिसकी रिपोर्ट थाना इज़्ज़तनगर में दर्ज करायी गई पुलिस ने रोहित ठाकुर और मोंटी को जेल भेज दिया लेकिन तीसरे अभियुक्त को अभी तक जेल नही भेजा जिस कारण वो खुले आम धमकी देता घूम रहा है अनिता ने एसएसपी से शिकायत कर शिवम को जेल भेजने की मांग की है