Bareilly news : प्राचीन धार्मिक स्थल और तालाब पर अवैध क़ब्ज़े को रोके जाने की एसएसपी से की मांग
बरेली। थाना बिथरी चैनपुर के ग्राम नौगांवा हरसहाय पट्टी के रहने वाले ग्रामीणों और प्रधान ने एसएसपी से शिकायत की
है कि उनके गांव के ही कुछ दबंग कल्याण सिंह पुत्र चेतराम विनय पटेल पुत्र राम मूर्ति लाल अमित पटेल पुत्र राम मूर्ति लाल आदि ने दबंगई के बल पर सरकारी तालाब गाटा संख्या 242 पर अवैध कब्जा कर लिया है इससे गांव के जानवरों को पानी पीने की व्यवस्था खत्म कर दी गई है और चकरोड नंबर 247 में जो आम रास्ता है उसको भी दबंगई के बल पर अवैध कब्जा करना चाह रहे हैं और रास्ते में मिट्टी का ढेर लगाकर समर्थ गांव का रास्ता बंद कर दिया गया जिसका ग्राम वासियों के विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देते हैं और शांति भंग का अंदेशा है उन्होंने इसकी शिकायत पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष कुमार गंगवार से भी की है उन्होंने भी इनकी पैरवी करते हुए अवैध कब्जे को हटाने को कहा है । उन्होंने कहा कि सरकारी तालाब चकरोड को कब्जा मुक्त किया जाए ताकि आम जनजीवन को इससे कोई कष्ट ना हो शिकायत करने वालों में छेदा लाल गजराज सिंह रामबाबू सूरजपाल तेजपाल राजकुमार सुनील पटेल श्याम सिंह आदि मौजूद रहे
बरेली से अशोक गुप्ता की रिपोर्ट !