Bareilly News : हाईप्रोफाइल डबल मर्डर के खुलासे की मांग
बरेली के पॉस इलाके में हुए हाईप्रोफाइल डबल मर्डर के खुलासे की मांग के लिए आज मृतक दंपत्ति के परिजन एडीजी से मिले और जल्द कातिल को गिरफ्तार करने की मांग की।
5 दिन पहले प्रेमनगर के राजेन्द्र नगर स्थित गुलमोहर पार्क निवासी सेंट्रल बैंक के असिस्टेंट मैनेजर और उनके पति की हत्या कर दी थी। वही एडीजी ने भी उन्हें आश्वासन दिया कि जल्द ही पुलिस डबल मर्डर का खुलासा कर देगी।
एडीजी ज़ोन अविनाश चंद्र के ऑफिस में खुलासे की जल्द मांग करने पहुचे ये दंपत्ति के भाई और बेटे है। दरअसल प्रेमनगर के राजेन्द्र नगर स्थित गुलमोहर पार्क निवासी सेंट्रल बैंक की असिस्टेंट मैनेजर रूपा सत्संगी और उनके 65 साल के पति नीरज सत्संगी की 24 जुलाई की रात करीब साढ़े 9 से 10 बजे के बीच किसी ने सिर कुचलकर बड़ी ही बेरहमी से हत्या कर दी। पड़ोसियो ने जब रूपा सत्संगी के चीखने की आवाज सुनी तो वो इक्कठे हो गए इतनी देर में हत्यारा छत से पीछे की ओर से कूदकर फरार हो गया। पुलिस ने तत्काल आरोपी की तलाश शुरू की तो पुलिस के हाथ पड़ोस में लगे सीसीटीवी फुटेज लगे जिसमे एक व्यक्ति जाता दिखाई दे रहा है। पुलिस के मुताबिक यही वो व्यक्ति है जिसने डबल मर्डर की वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने आरोपी के सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया में वायरल कर 25 हजार का इनाम घोषित किया। लेकिन घटना के 5 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली है। जिस वजह से मृतक के परिजन आज एडीजी से मिले और जल्द खुलासे की मांग की। मृतक का बेटा गुड़गांव में जॉब करता है जबकि उनके भाई दुबई और अमेरिका में रहते है। फिलहाल सभी लोग बरेली आये हुए है।
वही इस मामले में एडीजी ज़ोन बरेली अविनाश चंद्र का कहना है कि ये केस उनके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। उनका कहना है कि घटना के खुलासे के लिए कई टीमें लगी हुई है। पुलिस जल्द ही कातिल को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा कर देगी। गौरतलब है कि अभी तक पुलिस कातिल के हमशक्ल के कई लोगो को हिरासत में लेकर पूछताछ कर चुकी है लेकिन पुलिस के हाथ अभी तक खाली है। परिजनों का कहना है कि उनकी किसी से भी कोई रंजिस नही थी। इस हाईप्रोफाइल डबल मर्डर में अब देखना ये है कि पुलिस कब तक खुलासा करती है लेकिन फिलहाल तो पुलिस के हाथ खाली है।