Bareilly news : नोकरी के लिये पति से अपने शैक्षिक कागज दिलवाने की माँग
बीएड पास पत्नी के कागज़ पति के क़ब्ज़े में कोर्ट में हुआ था समझौता, मारपीट कर फिर से निकाला
बरेली। दहेज प्रथा का मुकदमा कोर्ट में चलते हुए समझौते के बाद ससुराल पक्ष के लोगों ने कुछ ही दिन में फिर से मारपीट कर विवाहिता को घर से निकाल दिया जिसके बाद बीटेक पास की विवाहिता ने अपने पति से अपने शैक्षिक कागज प्रमाण पत्र दिलवाने की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मांग की है। मामला है थाना सुभाष नगर के कारगेना स्थित प्रगति नगर का जहां की रहने वाली बबली यादव पत्नी अंशु यादव ने प्रार्थना पत्र देते हुए बताया है की उसका उसके पति अंशु यादव पुत्र नारायण सिंह निवासी प्रगति नगर से न्यायालय में मुकदमे चल रहे हैं जिसमें अति अंशु यादव के साथ 23 जनवरी को न्यायालय के बुलाने पर समझौते के लिए गई थी 18 जनवरी को न्यायालय में समझौता कराया गया था न्यायालय के मौखिक आदेश पर 23 फरवरी से 27 फरवरी तक अच्छी तरह रही परंतु आरोप है कि उसके साथ एवं पति को यह गवारा नहीं रहा 28 फरवरी को बबली यादव का मोबाइल छीनकर पुलिस बुला ली जिस पर पुलिस चौकी करगैना ले आई एवं वहां से थाने आने को कहा जिसके बाद पति अंशु पीड़ित बबली को चौकी के निकट छोड़कर ही फरार हो गया जब मैं घर पर पहुंची तो घर ताले लगे हुए थे उक्त संबंध में महिला थाने में प्रार्थना पत्र दिया एवं 112 पर कॉल भी की है पीड़ित ने बताया कि वह 4 मार्च को अपने ससुराल पहुंची तो पति अंशु एवं सास सुशीला प्रार्थिनी के ताला तोड़ रहे थे उक्त लोगों ने पीड़ित के पिता के साथ भी मारपीट की एवं घर से निकाल दिया दोबारा 112 पर फोन किया सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन को समझाने का प्रयास किया परंतु वह नहीं माने तो पुलिस ने थाना लाकर प्रार्थना और प्रार्थी के पिता का 107 116 में चालान कर दिया पुलिस ने बताया के कागजात दिलवाने के लिए पुलिस को बुलवाया है परंतु घर पर ताले लगे हैं इसलिए हम कुछ नहीं कर सकते। पीड़ित ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मांग की है की वह बी एड पास की है एवं नौकरी के लिए विज्ञप्ति निकली हुई है जिसमें आवेदन करना चाहती है जिसके लिए उसके शैक्षिक कागजात दिलवाने का कष्ट करें जिससे वह नौकरी के लिए आवेदन कर सकें। बाईट पीड़िता
बरेली से अमरजीत सिंह की रिपोर्ट !