Bareilly news : नदी को पाटकर कब्जा कर लेने वाले भूमाफियाओं पर कार्यवाही की मांग
बरेली – बरेली के मथुरापुर में नदी, चकरोड ,और लोगों की जमीन हड़पकर भूमाफियाओं द्वारा कब्जा कर लेने के संबंध में जिलाधिकारी बरेली को प्रार्थनापत्र देकर कार्यवाही की मांग की है।
जिलाधिकारी ऑफिस पहुंचे लोगों का कहना है कि थाना सीबीगंज क्षेत्र के मथुरापुर स्थित प्राचीन दनिया नदी और चकरोड़ तथा लोगों की जमीन को भूमाफिया भजन सिंह,सुरजीत सिंह बग्गा, बिल्डर ने बाघ उसके बारिशानो ने जबरन हेकड़ी के बल पर दनिया नदी ,चकरोड व ग्राम समाज की जमीन घेर ली लोगों का कहना है कि सुरजीत सिंह बग्गा ने नदी को पूरा पाट दिया है। यह भूमाफिया किस्म के लोग हैं और अक्सर लोगों की जमीन उसी तरीके से हड़प लेते है । ग्रामीणों ने इन भूमाफियाओं के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए जिलाधिकारी बरेली से गुहार लगाई है।