Bareilly News : भगवान वाल्मीकि को डाकू कहने वाले सपा के जिला अध्यक्ष पर कार्रवाही की मांग
#bareillykikhabar #allrightsmagazine #news #bareillydm #sspbareilly #drarunkumarsaxena
भगवान वाल्मीकि को डाकू कहने वाले सपा के जिला अध्यक्ष पर कार्रवाही की मांग बाल्मीकि समाज ने सपा जिला अध्यक्ष पर मुकदमा दर्ज करने की मांग
बरेली । सपा के जिला अध्यक्ष शिवचरन कश्यप द्वारा भगवान वाल्मीकि का अपमान करने का आरोप लगाते हुए भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज के प्रतिनिधि मंडल ने रविवार को कोतवाल में सपा के जिला अध्यक्ष शिवचरन कश्यप पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है।
भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज के जिला अध्यक्ष गोविंद बाबू वाल्मीकि के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने कोतवाली पहुंच कर एक ज्ञापन क्राइम इंस्पेक्टर राहुल को कोतवाली में दिया जिसमें कहा गया कि भगवान वाल्मीकि प्रकट उत्सव के अवसर पर समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर एक विचार गोष्ठी आयोजित की गई जिसमें पार्टी के जिला अध्यक्ष शिव चरण कश्यप ने भगवान वाल्मीकि का अपमान करते हुए उन्हें डाकू की संज्ञा दी प्रतिनिधि मंडल ने मांग की की भगवान वाल्मीकि जी का अपमान करने वाले सपा जिला अध्यक्ष के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाए प्रतिनिधि मंडल में अतुल वाल्मीकि, चिंकी वाल्मीकि, अजय गौतम, सुमित कठेरिया, राजेश कुमार, चंचल कुमार, विवेक चौधरी, नीरज वाल्मीकि, विजय वाल्मीकि, राजेश कुमार, अरविंद, विशाल कुमार आदि मौजूद रहे।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़, ब्यूरो चीफ वरुण अग्रवाल