Bareilly news : हुजूर की शान में गुस्ताखी करने वाली नूपुर शर्मा के खिलाफ कार्रवाई की मांग ।
बरेली – आज बरेली में जमात रजा ए मुस्तफा के कार्यकर्ताओं ने हुजूर की शान में गुस्ताखी करने वाली भारतीय जनता पार्टी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की करते हुए महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से सौंपा है।
उन्होंने ने पैग़बर इस्लाम व हज़रते आयशा सिद्दीका रदियल्लाहु ताला अन्हु पर आपत्तिजनक व अभद्र बातें कहीं , जिसपर देश विदेश के मुसलमानों में गुस्सा फूट पड़ा है जमात रज़ा ए मुस्तफ़ा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सलमान हसन खान ( सलमान मियां ) ने बताया कि नूपुर शर्मा ने जहर उगला जिससे मुसलमानों की भावनाओं को आहत किया , उपाध्यक्ष ने कहा कि पैगंबर ए इस्लाम का अपमान कतई मंजूर नहीं है जिससे मुसलमानों की भावनाओं को ठेस पहुंची । ऐसा लगता है कि मुल्क भर में बड़े पैमाने पर दंगे भड़काने की साजिश की जा रही है हाल में हुए कानपुर दंगा इसका एक उदाहरण है कानपुर उपद्रव में बेकसूर लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है लोग बेघर हो गए हैं और हम उम्मीद करते हैं कि कानपुर में बेकसूरों लोगों को न सताया जाये दुनिया जानती है कि पैग़म्बर ए इस्लाम की शान में गुस्ताखी में को किसी भी कीमत पर मुसलमान बर्दाश्त नहीं कर सकता । उन्होंने कहा कि यह मामला बहुत गंभीर है , एक देश और इंसानियत के दुश्मन द्वारा पैग़म्बरे अमन के खिलाफ जिस तरह की अपमानजनक टिप्पणी की गई है , जिससे मुसलमानों में शदीद गुस्सा है लगातार इस्लाम मुखालिफ़ ताकतों द्वारा प्रयास हो रहा है और कहा कि देश व विदेश के मुसलमानों में गहरा गम और गुस्सा है , पैगम्बर ए इस्लाम की शान में गुस्ताखी को किसी भीकीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता और मुसलमान सबकुछ अपने पैरोबर ए इस्लाम की शान के लिए लुटा सकता है हमारी जान आका की शान पर कुर्बान है उन्होंने कहा कि सरकार ने नूपुर शर्मा को प्रवक्ता के पद से निष्कासित किया है जोकि यह कार्यवाही कबूल नहीं । हम हुकूमत से दरख्वास्त करते हैं कि इस आतंकी महिला पर तुरंत संवैधानिक कार्यवाही करे क्योकि हमें भारत के संविधान पर भरोसा है , उन्होंने बताया कि जमात रजा ए मुस्तफा व्यापक तौर से देशव्यापी मुहिम चलाएगी और जबतक इस आतंकी महिला को गिरफ्तार नहीं किया जाता तब तक हम खामोश नहीं बैठने वाले हम हकूमते हिन्द से आग्रह करते हैं कि नूपुर शर्मा को गिरफ्तार कर उसपर कठोर से कठोर कार्यवाही की मांग की है ।