Bareilly News : कमलेश तिवारी के परिवार को 50 लाख और नोकरी दिए जाने की मांग
बरेली हिन्दू वादी नेता व हिन्दू समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे कमलेश तिवारी के परिवार के लिए हिन्दू समाज पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य के के शंखधार के नेतृत्व में
ज्ञापन दिया मांग की कमलेश तिवारी के परिवार को पचास लाख रूपये की सरकारी अविलम्व मदद की जाए । कमलेश तिवारी के परिवार को लखनऊ में आवास आवंटित किया जाये । कमलेश तिवारी के परिवार के सदस्यों को सरकारी नौकरी दी जाये । कमलेश तिवारी जी के हत्यारो को जल्द से जल्द फासी की सजा दी जाये व उनके हत्यारों की मदद करने वालो को आजीवन कारावास की सजा दी जाये कि बरेली जिला धार्मिक उन्मादियो कटटर पंथियो का गळ एवं आतंकियों का स्लीपर सेल वन चुका है अतः हिन्दू समाज पार्टी के पदाधिकारियो व कार्यकर्ताओ को सुरक्षा प्रदान की जाये व शस्त्र लाईसेन्स अविलम्व स्वीकृत किया जाये ।