Bareilly News : एनकाउंटर करने वाली टीम को व्यापारियों ने किया सम्मानित
बरेली (नमस्कार न्यूज)। अहलादपुर एनकाउंटर चर्चा का विषय बन चुका है, एक तरफ एनकाउंटर में मारे गए कपिल चैधरी और अशोक वाल्मीकि के परिजन पुलिस पर फर्जी एनकाउंटर करने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दरबार में सीबीआई जांच कराने की मांग करने की तैयारी में जुटे है
तो दूसरी तरफ पुलिस द्वारा घटना होने के 24 घंटे के अंदर ही लूट का रूपया बरामद होने पर आज व्यापारियों ने एनकाउंटर करने वाली टीम सहित कई थाने के इंस्पेक्टरों को सम्मानित किया।
बता दें कि आज कुतुबखाना में निकट सब्जी मंडी स्थित उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंच द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस प्रशासन की तरफ से एसपी सिटी अभिनन्दन सिंह, सीओ प्रथम कुलदीप कुमार, सीओ तृतीय अशोक मीणा, कोतवाल गीतेश कपित सहित कई थानो के इंस्पेक्टर उपस्थित रहे। बारी-बारी से सभी पुलिसकर्मियों को फूलों की माला पहनाकर शाॅल भेट की गई। बता दें कि अहलादपुर एनकाउंटर करने वाली टीम को व्यापारियों द्वारा अलग से सम्मानित किया गया। इस मौके पर कमेटी के महानगर अध्यक्ष सय्यद जौहर अली ने बताया कि बीती 7 जनवरी को कोहाड़ापी पर जो लूट हुई उस घटना का खुलासा पुलिस प्रशासन ने 24 घंटे के अंदर किया जो कि पुलिस का सराहनीय कार्य है। उन्होंने बताया कि 100वां उर्स और धनतेरस जैसे बड़े-बड़े त्योहार में पुलिस ने बहुत ही सरलता से व्यवस्था संभाली। पुलिस प्रशासन हर पल व्यापारियों की सुरक्षा में हमेशा तैनात रहता है। इस मौके पर सर्राफा एसोसियेशन के अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल, प्रहलाद अग्रवाल, सुहेल शमसी, नासिर खां, संजय आनन्द, सुनील अरोरा आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे। उधर अशोक के परिजनों के मुताबिक मुख्यमंत्री कार्यालय से उन्हें बीस जनवरी का समय मिला है जहां वह एनकाउंटर की सीबीआई जांच करने की मांग मुख्यमंत्री से समझ रखेंगे।