Bareilly News:उर्से रहीसी में मुल्क़ आवाम की हिफाज़त अमन के लिये ख़ुसूसी दुआएं
उर्से रहीसी में मुल्क़ आवाम की हिफाज़त अमन के लिये ख़ुसूसी दुआएं
12वें सलाना उर्से मुबारक़ सूफ़ी रहीस मियां नासरी साबरी के कुल शरीफ़ की रस्म अदायगी में हाज़िर हुऐ अक़ीदतमन्द
दरगाह नासरी के ख़ादिम सूफी शाने अली कमाल मियां साबरी ने बताया कि आज 12वें सलाना उर्से मुबारक़ सूफ़ी रहीस मियां नासरी साबरी तकरीबात बाद नमाज़े फ़ज़र कुरआन ख़्वानी से हुए मिलाद ए पाक के बाद सुबह 11 बजे परचम कुशाई की रस्म अदायगी पुराने शहर से परचम मोहम्मद अहमद साबरी व हसन साबरी लेकर आये,दरगाह पहुँचने पर सूफ़ी वसीम मियां साबरी व सूफ़ी शाने अली कमाल मियाँ ने परचम लहराकर उर्स ए मुबारक़ का आगाज़ किया,अकीदतमंदों ने हज़रत नासिर मियां,सय्यद मासूम बाबा,सय्यद शाहजी बाबा और सूफ़ी रहीस मियां नासरी के मज़ारे मुबारक़ पर चादरपोशी व गुलपोशी कर मन्नत मुरादे माँगी।
दरगाह के ख़ादिम सूफी वसीम मियां साबरी ने कहा कि 12वें सालाना उर्से रहीस मियां नासरी के विसाली कुल शरीफ़ की रस्म दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर अदायगी सिविल लाइंस स्थित दरगाह नासरी मियां परिसर में अदा की गई,कुल शरीफ में सूफ़ी शाने अली कमाल मियाँ ने मुल्क़ के अमन भाईचारे और तरक्की के लिये ख़ुसूसी दुआ भी की गई,
महफ़िल समां में फ़नकारों ने रंग शरीफ़ पेश किया,बाद नमाज़े ईशा मज़ारे मुबारक़ पर ग़ुस्ल शरीफ़ की रस्म अदायगी की गई।
जनसेवा टीम के अध्यक्ष पम्मी खान वारसी ने मज़ारे मुबारक़ पर फूल पेश कर अमन भाईचारे के लिये ख़ुसूसी माँगी और पाकिस्तान के ननकाना साहिब गुरुद्वारा की घटना पर कड़ी निंदा व्यक्त की और पाकिस्तानी हुकूमत दोषियों को कड़ी सजा दे ताकि सारी दुनिया में कौमी एकता भाईचारा बना रहे।पाकिस्तान को मोहब्बत भाईचारा सीखना हैं तो हिंदुस्तानियों से सीखें हमारे मुल्क में हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई एक दूसरे के त्यौहार मिलजुलकर मनाते हैं।
आखिर में तमाम हज़रिने महफ़िल को लंगर का तबर्रुख तस्किम किया गया।