Bareilly News : करंट लगने से कांवरिये की मौत
बरेली । करंट से शाही में एक कांवरिये की मौत हो गई , जबकि उसके साथी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।
घटना आज सुबह की है घटना शाही के खरसैनी गांव में हुई । दरअसल , फतेहगंज पश्चिमी के गांव अगरास के कांवरियों के साथ खरसैनी । गांव के भी कांवरिये जल लेने को कछला गए थे । आज सुबह उन्होंने पहले फतेहगंज में शिव मंदिर पर भोलेनाथ का जलाभिषेक किया , उसके बाद वह खरसेनी गांव के मंदिर पर जलाभिषेक को जा रहे थे । कच्चे । रास्ते से होती हुई ट्रैक्टर ट्राली गांव पहुंची । यहां बिजली का तार काफी नीचे लटक रहे थे की मौत , तार ट्रॉली पर लगा पाइप छूते हुए करंट फैल गया हादसे में अगरास गांव के मुनीश कुमार ( 19 ) पुत्र हीरालाल की मौके पर ही मौत हो गई , जबकि गांव के ही गोविंद कुमार पुत्र किशन लाल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।हादसे के विरोध में कांवरियों ने हंगामा किया ।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उनको शांत कराया मुनीश के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा.