Bareilly News : युवक की संदिग्ध परस्तिथियो में मौत
बरेली के थाना फतेहगंज पूर्वी के गांव हरेरी अलीपुर निवासी नरवीर सिंह पुत्र ओमपाल की सड़क हादसे में मौत हो गई परिजनों का कहना है पता नहीं कहा जा रहे और किस सवारी से जा रहे
पुलिस ने सुचना दी कल शाम को थाना बिथरीचैनपुर नवदिया झादा के पास किसी गाड़ी ने टक्कर मार दी नरवीर सिंह गम्भीर रूप से घायल हो गए सड़क किनारे पड़े थे घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया इलाज के दौरान मौत हो गई नरवीर सिंह के दो लड़की है और पत्नी निशा देवी है पुलिस ने शव का पंचनामा भरके शव पोस्टमार्टम को भेजा