Bareilly news : गन्ना बेच कर आ रहे किसान की सड़क दुर्घटना में मौत
बरेली बुधवार को घर से गन्ना लेकर मीरगंज गन्ना बेचने को ट्रैक्टर ट्राली से गया था किसान गन्ना बेच कर वापस घर आते समय मीरगंज के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी
जिससे किसान गंभीर रूप से घायल हो गया किसी राहगीर ने पुलिस को सूचना दी मोके पर पहुची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया थाना भोजीपुरा के गांव कलारा निवासी गन्ना लेकर मीरगंज बेचने गए थे बापस बेचकर आते समय अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे किसान मंगलसेन पुत्र भगवान दास घटनास्थल घटना स्थल पर गम्भीर रूप से घायल गया । सूचना मिलते ही पुलिस ने घायल मंगल सेन को जिला अस्पताल पहुचाया डॉक्टर ने म्रत घोषित कर दिया । शव को मोर्चरी में रखवा दिया पुलिस ने परिवार वालों को सूचना दी सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया पुलिस ने मंगल सिंह के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भेजा पोस्टमार्टम के बाद शव को परिवार को सौप दिया मंगल सेन की पत्नी शशी और 2 लड़का 2 लड़की है
बरेली से अशोक गुप्ता की रिपोर्ट !