Bareilly News- 8 माह की गर्भवती महिला पर जानलेवा हमला बच्चे को मारने की कोशिश
बरेली 15 दिन पहले घर से 5500 रुपये की चोरी हो गई थी बहु ने बताया मेरे 5500 की चोरी हो गई है घर मे ननद थी बहु ने ननद पर चोरी का आरोप लगाया । इसको लेकर विवाद हुआ । ननद ने चोरी कबूल कर ली आज बहु के ऊपर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया बच्चे को मारने की करी कोशिश ।
थाना सुभाष नगर के मोहल्ला मढ़ीनाथ डॉ गंगवार बाली गली निवासी 19 बर्षीय मुस्कान ने बताया में 8 माह गर्भ से हु मेरे घर मे 15 दिन पहले चोरी हुई थी ननद डोली ने की थी डोली ने चोरी कबूल की आज सुबह मुस्कान घर मे अकेली थी ननद डोली आई उसने मुस्कान से कहा मेरी गलती हो गई मेने तुम्हारे 5500 रुपये की चोरी की थी मुझे माफ़ कर दो मुस्कान ने माफ कर दिया फिर डोली बोली में तुम्हे एक चीज लाई हु आँखे बंद करो आँखे बंद करते है ननद डोली ने भाभी मुस्कान पर चाकू से हमला कर दिया
मुस्कान ने बताया मेरी पीठ में चाकू हमला कर दिया मेरे पीठ पर चकु लगा है मेरे बच्चे को मारना चाह रही थी मेरा सिर फोड़ दिया। मुस्कान ने सोर मचाया पड़ोस में लोग पहुचे डोली भाग गई । पति रिशव काम पर गया हुआ था सूचना मिलते ही पति घर पहुचा रिशव मुस्कान को लेकर जिला अस्पताल पहुचा ।
बरेली से अशोक गुप्ता की रिपोर्ट !