Bareilly news : मृत्यू कार दुर्घटना मे
श्रीमती ऊषा देवी वयस्क पत्नी स्व ० संतोष गंगवार , 2 – नन्हे राम पुत्र अंगल लाल दोनो निवासी 117 , बडा बाईपास , ग्राम धनियाँ , थाना फतेहगंज पश्चिमी , ज़िला बरेली . उ 0 प्र 0 व अन्य ।
महोदय , प्रार्थिनी निम्न निवेदन करती है यह कि प्रार्थिनी के पति स्व ० संतोष गंगवार थे जिनकी मृत्यू कार दुर्घटना मे दि 0 16.08.20 को हो गयी , जिन्होने प्रार्थिनी के साथ शादी की शादी से सम्बन्धित प्रमाणपत्र साथ मे संलग्न किये जा रहे है , प्रार्थिनी के पति स्व ० संतोष गंगवार से एक पुत्र आरूद्ध गंगवार पैदा हुआ जिसकी जन्म प्रमाणपत्र की कापी साथ में संलग्न की जा रही है , प्रार्थिनी के ससुर नन्हेराम व प्रार्थिनी के पति की पूर्व पत्नी ऊषा देवी व सास आदि द्वारा शादी के बाद प्रार्थिनी को स्वीकार गया प्रार्थिनी के संयुक्त रूप से पति के साथ बैक मे खाते खोले गये जिसकी पासबुक व चैकबुक आदि सभी दस्तावेज धन्तिया ससुराल के पते पर पहुँचे पासबुक की फोटो कापी साथ में संलग्न की जा रही है . प्रार्थिनी के ससुर , सास , सौतन व अन्य घर वालो द्वारा प्रार्थिनी व अवोध बच्चे को उसका हम दिलाने के लिए कई कागजो पर हस्ताक्षर कराये व फोटो लगवाये और कहा कि प्रार्थिनी को उसका सम्पूर्ण हक मिलेगा , प्रार्थिनी की सौतन श्रीमती ऊषा देवी द्वारा अपने हस्ताक्षर करके प्रार्थनापत्र व शपथपत्र नोटरी से तस्दीक कराकर वारिसान प्रमाणपत्र बनवाने हेतु दिया जिसपर क्षेत्र के लेखपाल , कानूनगो व तहसीलदार द्वारा अपनी आख्या करके वारिसान प्रमाणपत्र जारी किया की फोटो कापी साथ मे संलग्न की जा रही है , प्रार्थिनी के ससुर , सास व सौतन द्वारा समस्त कागजो पर दस्तखत कराकर व फोटो लेने के पश्चात प्रार्थिनी व उसके पुत्र को धोखा धडी , कूट रचना व कूट करण करके पुनः एक प्रार्थनापत्र शपथपत्र उपजिलाधिकारी महोदय सदर बरेली को बास्ते वारिसान प्रमाणपत्र निरस्त करने हेतु ऊषा देवी प्रार्थिनी के ससुर नन्हेराम द्वारा नोटरी से तस्दीक कराकर दिया की कापी साथ में संलग्न की जा रही है , और राजनैतिक दबाब बनाकर पूर्व में जारी प्रमाणपप को परगना मजिस्ट्रेट बरेली पर दबाब डलबाकर प्रार्थिनी व उसके अवोध बच्चे को धोख देने की गरज से निरस्त कराया ,
बरेली से अमरजीत सिंह की रिपोर्ट !