Bareilly News : बीबीएल स्कूल के पास युवक की मिली लाश , परिजनों को हत्या की आशंका
बरेली थाना इज़्ज़तनगर के रोड़ नम्बर 7 कृष्णा नगर निवासी 25 बर्षीय अमन कुमार पुत्र मुनेन्द्र कुमार बाइक से शाम 10 बजे घर से गया था
उसके बाद 11 बजे बापस आया किसी का फोन आया घर के बाहर से ही अमन चला गया रात को 12 बजे पुलिस का फोन आया की लड़का आपका बीबीएल स्कूल के पास पुल के नीचे पड़ा है परिजन पहुचे तबतक पुलिस अमन को उठाकर जिला अस्पताल ले गई जहा डॉक्टर ने म्रत घोषित कर दिया शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया परिजनों को अमन का शव मोर्चरी में मिला परिजनों ने बताया अमन की हत्या की हुई है अब पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही पता चल सकेगा