Bareilly News : डीसीएम की टक्कर से बाइक सवार की मौत
बरेली थाना कैंट के गांव भरतौल निवासी राजेश पुत्र हरवंश नकटिया काम से आये थे
साथ मे सोनू था घर बापस आते समय डीसीएम ने टक्कर मार दी राजेश और सोनू दोनो घायल हो गए घायलो को निजी अस्पताल में भर्ती कराया राजेश की इलाज के दौरान मौत हो गई राजेश गाड़ी ड्राइबर था पुलिस ने राजेश के शव का पंचनामा भरके शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया