Bareilly News ; बेटी के ससुरालियों ने की जमकर पिटाई
बरेली (अशोक गुप्ता )- बरेली कमर अली पुत्र असगर अली थाना किला के मोहल्ला हुसैन बाग निवासी है उसने अपनी बेटी फहमी का निकाह 5 मार्च 2021 को अज़हर पुत्र जमीर के साथ किया था
जो खुशबू एनक्लेव कॉलोनी में रहता है शादी के कुछ समय बाद लड़की को दहेज को लेकर लड़का पक्ष प्रताड़ित करने लगे शादी में काफी सामान दिया था लेकिन वह लोग कार की डिमांड करते रहे कार की मांग पूरी ना होने पर प्रताड़ित करते हैं बेटी दामाद अलग मकान में रहने लगे फहमी बीमार थी लोगों ने पिटाई कर दी थी जिससे वो खाना नहीं बना पा रही थी उसकी बहन महक अपने भाई के साथ बहन के घर खाना लेकर पहुंची उसी समय उसका पति जेठ, देवर सास सब ने मिलकर पहले उसकी बहन को मारा पीटा लड़की के लड़की के पिता कमर अली की सूचना मिली तो उनके साथ भी मारपीट की गई घायल ने थाना बारादरी में शिकायत की पुलिस बे घायल कमर अली को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा उपचार के बाद घायल को घर भेज दिया । सुबह को हालत खराब होने पर परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है घायल हालत गम्भीर बनी हुई है ।