Bareilly News:तारीख की पुत्री ने बरेली एसएसपी से छेड़छाड़ को लेकर की शिकायत
तारीख की पुत्री ने बरेली एसएसपी से छेड़छाड़ को लेकर की शिकायत
तारीख सिंह पुत्र नवाब सिंह निवासी राजपुर कला थाना अलीगंज जिला बरेली का है नाबालिग के पुतली सुधा अपने ढलान पर जानवर बांधने गई थी तभी संदीप पुत्र लाखन सिंह ने मौका पाकर उनकी पुत्री को बुरी नियत से दबोच लिया और गंदी गंदी हरकतें करने लगा तभी शोरूम पर उनकी बड़ी पुत्री भी आ गई संदीप भाग गया उस समय घर पर नहीं था उनका पुत्र शिवाली का तेल निकालने अति गए थे फोन पर बताया कि उत्तर फॉर्म वापस आए तभी पिराती की पुत्री ने पिराती को सारा वाकया बताया पिलाती अपनी पुत्री को रिपोर्ट दर्ज कराने हेतु थाना ले जाने लगा इतने में संदीप राजीव पुत्र लाखन सिंह इंद्रपाल सिंह सुमेर सिंह हाथ में लाठी डंडे लेकर तमंचा लेकर जाति के घर में घुसकर मारपीट करने लगे लोग भी आ गए उन्होंने इतना मारा कि प्रार्थी का सिर फट गया काफी गुम छोटे भाई को सुनकर गांव के लोग आ गए गंदी गंदी गाली देने भाग गए