Bareilly news : ससुराल से बेटी गायब पिता लगा रहा अधिकारियों के चक्कर
बरेली । एक पिता ने अपनी बेटी के ससुराल वालों पर बेटी को गायब करने का आरोप लगाया है रामअवतार गुप्ता पुत्र तुलाराम गुप्ता निवासी स्टेशन रोड फरीदपुर का है
उसने अपनी बेटी शिल्पी की शादी सोनू पुत्र अनिल गुप्ता निवासी मोहल्ला ताजू खेल के निकट घंटाघर से शहजहांपुर के साथ हिंदू रीति रिवाज से लगभग डेढ़ साल पहले की थी शिल्पी के एक बेटा भी हुआ जो 6 माह का है ससुराल वाले उसके पति सोनू सास-ससुर अनिल कुमार गौरव अनुज यह लोग शिल्पी को प्रताड़ित करते थे और का बहुत परेशान करते जिस कारण मानसिक रोग की शिकार हो गई और उसको उसके मायके छोड़ आते थे उसका बेटा छीन लेते थे 7 जुलाई को शिल्पी को उसके ससुराल शाहजहांपुर छोड़ने गया । उसने पुलिस में शिकायत की तो अनजान चौकी वालों ने बुलाया लेकिन ससुराल वाले लडक़ी को ले जाने को मना कर रहे थे और दुर्व्यवहार कर रहे हैं तब से शिल्पी गायब है रामअवतार ने अपनी बेटी शिल्पी के गायब होने की सूचना थाना फतेहगंज पूर्वी को भी दे दी है शुक्रवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से बेटी को तलाश करने की मांग की है।