Bareilly news : बहू से पीड़ित ससुराल वाले पहुंचे एसएसपी ऑफिस
बरेली थाना विशारतगंज क्षेत्र गांव अखा की रहने वाली सूरजमुखी पत्नी तुलाराम ने अपने लड़का प्रमोद की शादी सिकरी बदायूं से हुई है ।
प्रमोद की शादी को लगभग 2 वर्ष हो चुके हैं । परिजनों का कहना है कि प्रमोद की पत्नी आये दिन घर में क्लेश करती रहती है और परिवार वालों को गाली गलौज व खुद जान से मरने की धमकी देती है परिजनों का कहना है कि पहले तीन बार मरने की कोशिश कर चुकी है। परिवार वालों के समझाने के पश्चात उपरोक्त अंजलि पत्नी प्रमोद नहीं मान रही है । अंजलि का पति प्रमोद सीधा सादा व्यक्ति है । अंजलि आये दिन लोगों को प्रताड़ित करती रही है और कहती है कि किसी न किसी को जान से मार दूंगी और पागल सी हो जाती है । घर के सभी लोग काफी परेशान है परिजनों का कहना है यदि अंजलि कोई अनहोनी कर ले तो परिवार वालों की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी । परिवार वाले थाने में गई लेकिन कोई भी बात नहीं सुनी गयी ।