Bareilly News : पिता के ताई से नाजायज़ संबंधों की बेटी ने डीएम से की शिकायत
पिता के ताई से नाजायज़ संबंधों की बेटी ने डीएम से की शिकायत
आपको पताते चले कस्बा नवाबगंज में आज तहसील समाधान दिवस में एक बेटी अपनी माँ और भाई के साथ न्याय की उम्मीद लेकर जिलाधिकारी के सामने आई। उसका कहना है कि पिताजी के ताई से नाजायज संबंध है।हम इसका विरोध करते है तो हमारे पिता आए दिन मेरी मां और हमे मारते पीटते है।सारा दिन ताई के पास रहते है ओर रात में भी वही सोते है।हम कैसे रह रहे है देखने भी नही आते । पैसो को लेकर मेरी पढ़ाई भी बंद हो गई है ।घर का ख़र्चा करना भी मुशिकल हो गया है । पिताजी ने ताई के चक्कर मे मेरी माँ और हमे अकेले छोड़ दिया है। हमारी जो जमीन है पिताजी उसको भी बेच बेच कर बर्बाद कर रहे हैं हमारा जीना मुश्किल हो गया है।
नवाबगंज से सज्जाद सईद की रिपोर्ट