Bareilly News:दबगो ने नावालिग छात्रा का अपहरण कर किया गैंगरेप फिर बेचा , अन्य प्रदेश,
दबगो ने नावालिग छात्रा का अपहरण कर किया गैंगरेप फिर बेचा , अन्य प्रदेश,
बरेली के थाना भमोरा क्षेत्र के एक गांव की एक छात्रा का ईट भट्टे के पास से दो युवकों ने अपहरण कर फिर बंधक बनाकर छात्रा के साथ गैंगरेप किया। इतना ही नहीं दरिंदो ने छात्रा को हिमाचल प्रदेश में ₹50 हजार रुपये में किसी अन्य युवक को बेच दिया।
चार दिनों तक छात्रा आरोपियों के चंगुल में रही और किसी तरह वहां से छूटकर ट्रेन में सवार हो गई। छात्रा को ट्रेन में एक महिला मिली जिसको उसने आपबीती बताई जिसके बाद महिला ने उसकी मदद की और चंदौसी रेलवे स्टेशन पर जीआरपी के हवाले छात्रा को कर दिया।
इसके बाद जीआरपी ने छात्रा के परिजनों को फोन करके सूचना दी। सूचना पर छात्रा के परिजन चंदौसी पहुंचे और वहां से किशोरी को लेकर बरेली के भमोरा थाने पहुंचे। वहीं पीड़िता की तहरीर पर भमोरा थाने में एफ आई आर दर्ज कर ली गई है। और एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।