Bareilly news : दबंगों ने दी महिला के लड़के के ऊपर 76 लगवाने की धमकी
दबंगों ने दी महिला के लड़के के ऊपर 76 लगवाने की धमकी महिला ने लगाई एसएसपी से न्याय की गुहार
बरेली । थाना मीरगंज क्षेत्र की रहने वाली अफसाना ने एसएसपी को शिकायत में बताया मेरे लड़के के ऊपर मेरे घर में साहिल चांद बाबू ने और उनके भाई मेरे घर में घुस आए और मेरे लड़के को बुरी तरीके से मारा पीटा और मुझे धमकी दी तेरे लड़के के ऊपर क्षेत्र का मुकदमा लगवा देंगे तुझसे अपने लड़के को बचा मिले तो बचा ले झूठा मुकदमा लगा देंगे।