Bareilly News : दबंगों ने किया महिला के प्लाट पर क़ब्ज़ा महिला ने लगाई एसएसपी से न्याय की गुहार
बरेली ( अमरजीत सिंह )- थाना बारादरी क्षेत्र के जोगी नवादा की रहने वाली माया देवी पत्नी लालू गिरी वहां की निवासी हैं उन्होंने बताया मेरा एक मकान और एक प्लांट गोसाई गोटिया में है
सभी लोग इलाज और मकान पर दबंगई नजर है जिस पर बिल्लू संतोष मदन की अवैध नजर है वह प्लाट पर जबरदस्ती कब्जा करना चाहते हैं जिसका मैं विरोध करती हूं और मुंह से गाली गलौज करते हैं जिसको लेकर मैंने आज एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है ।