Bareilly News : दबंगों ने किया महिला के मकान पर क़ब्ज़ा, महिला ने लगाई एसएसपी से न्याय की गुहार
बरेली ( अमरजीत सिंह )- प्रार्थिनी के ससुर ओम प्रकाश पुत्र रूप लाल ने एक मकान नं ० 752 स्थित सदर बाजार कैन्ट बरेली में 1992 में लक्ष्मी नारायण एवं बालकिशन पुत्रगण जमुना प्रसाद निवासीगण 752 सदर बाजार कैन्ट बरेली से खरीदा था ।
जिसमें मेरा परिवार सन् 1992 से सन् -2020 तक रहता चला आ रहा था । प्रार्थिनी की आर्थिक स्थिति सही न होने के कारण बरसात में मकान ढह जाने के बाद प्रार्थिनी किराये के मकान में संजय नगर त्रिमूर्ति चौराहे के पास रह रही थी लेकिन विक्रेता लक्ष्मी नारायन के पुत्रों ने सदर बाजार निवासी लाला नाम के व्यक्ति व हामिद जो अपने आपको कैन्टोमेन्ट का समासद बताता है ने 420 करते हुये उक्त प्लाट का सौदा गलत तरीके से लाला नाम व्यक्ति ने करा लिया है । उक्त हामिद नाम का व्यक्ति क्षेत्र में गलत तरीके से मकानों के सौदे कराने के लिए बदनाम है मोटा पैसा लेकर यह व्यक्ति कैन्टोमेन्ट के अधिशासी अभिन्यता माहेश्वरी के साथ साँठ – गाँठ करके दस्तावेजे में हेर – फेर प्रार्थिनी के ससुर के मकान को हड़पना चाहता है प्रार्थिनी द्वारा पूर्व में 9.3.21 को थाना कैन्ट व छावनी परिषद बरेली एवं मुख्यमंत्री पोर्टल पर आई ० जी ० आर ० एस ० पर शिकायती पत्र देकर शिकायत दर्ज करायी थी जिसमें केन्द्र थाने के एस ० आई ० द्वारा आख्या लगाई गयी थी कि उक्त प्रकरण कॅन्टोमेन्ट बोर्ड से सम्बन्धित है उक्त प्रकरण में दोनों पक्षों को कॅन्टोमेन्ट बोर्ड अथवा मा ० न्यायालय से चाराजोई करने की हिदायत दी गयी है अधिशासी अभियन्ता महेश्वरी द्वारा • प्रार्थिनी की शिकायत पर जाँच करने के बजाये अवैध कब्जेदारों से पैसा लेकर प्रार्थिनी के प्लाट पर कब्जा कराने की नियत से प्रार्थिनी को गुमराहकरते रहे और कहते रहे कि हमने आगरा कैन्टोमेन्ट बोर्ड के पत्र की जाँच के लिए दिल्ली भेजा है वहाँ से जाँच आने के उपरान्त ही कुछ हो पायेगा लेकिन दिनांक 22.02.2022 को प्रार्थिनी को पता चला कि प्रार्थिनी के प्लाट पर लाला नामक व्यक्ति फिर बिना अनुमति के अवैध निमार्ण फिर से शुरू कर दिया है प्रार्थिनी दौड़ती हुई थाने गयी और उक्त प्रकरण में बिना किसी अनुमति के अचानक निर्माण कार्य किये जाने का कारण पूछा लेकिन कोई भी प्रार्थिनी को संतोषजनक उत्तर नहीं दिया गया एस ० आई ० के सामने लाला नामक व्यक्ति व हामिद ने कैन्ट थाने में प्रार्थिनी से कहा अब कहीं भी जाओ कुछ नहीं होगा अब मै तेरे प्लाट पर मकान बनाकर रहूँगा तेरे सारे कागज घर रह जायेंगें हमने पैसे से कैन्टोमेन्ट बोर्ड के चीफ इंजीनियर माहेश्वरी को तथा हलका इंचार्ज सदर बाजार व कैन्ट थाने को इतना पैसा खिलाया है कि तू माथा पटक – पटक थाने के गेट पर मर जायेगी लेकिन तेरी कोई सुनेगा नहीं । प्रार्थिनी एक गरीब महिला है लोगों के घरों में बर्तन मॉजकर बढ़ी मुश्किल से भरण पोषण कर रही है प्रार्थिनी के पति आइसक्रीम का ठेला लगाते हैं ।