Bareilly news : 8 करोड़ रुपए की जमीन पर दबंगों का कब्जा
8 करोड़ रुपए की जमीन पर दबंगों का कब्जा जाटव परिवार का 91 दिन से अनशन जारी कलेक्ट्रेट गेट पर लेट कर किया प्रदर्शन
बरेली। गरीब शक्ति दल के कार्यकर्ताओं का जाटव परिवार की जमीन पर दबंगों द्वारा कब्जा किए जाने के विरोध में 91 दिन से जारी अनशन के आज 91 दिन कार्यकर्ताओं ने जाटव परिवार के साथ कलेक्ट्रेट गेट पर जमीन पर लेट कर धरना प्रदर्शन किया और दबंगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है गरीब शक्ति दल के कार्यकर्ता गांव का जाटव किसान की आठ करोड़ रुपए की जमीन पर भूमाफिया चरण पाल उर्फ बब्बू ने अपने चार दबंग साथियों के साथ कब्जा कर रखा है कब्जे के विरोध में गरीब शक्ति दल के कार्यकर्ता 91 दिन से दामोदर पार्क में धरने पर बैठे हैं इनका आरोप है कि पुलिस दबंगों का साथ दे रही है गरीब दलित परिवार की कोई सुनवाई नहीं की जा रही है आज मजबूर होकर जाटव परिवार गरीब शक्ति दल के कार्यकर्ताओं के साथ कलेक्ट्रेट गेट पर लेट कर धरना प्रदर्शन किया और सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दिया और मांग की की चरण पाल उर्फ बब्बू भूमाफिया जाट परिवार की जमीन पर कब्जा किए हुए हैं जिसकी कीमत 8 करोड़ है । उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए उसकी जमीन को मुक्त कराया जाए ताकि अपना जीवन बसर कर सके और उसका कहना है कि जाटव किसान की जमीन को राजेश यादव नाम के व्यक्ति द्वारा बीच में पहला फंसा कर दबंग ने अपने नाम लिखवा ली है 23 मार्च 2022 से यह लोग धरने पर बैठे हैं और अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है गरीब शक्ति दल के कार्यकर्ताओं ने संजीव जिला महासचिव के नेतृत्व में सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दिया उसको इंसाफ दिलाने की मांग की है।