Bareilly news : बरेली मंदिर की ज़मीन पर दबंगों ने करा अवैध क़ब्ज़ा !
बरेली मंदिर की ज़मीन पर दबंगों ने करा अवैध क़ब्ज़ा, ओमपाल पुत्र तीरू सिंह निवासी थाना सुभाष नगर तहसील ज़िला बरेली का है
ओमपाल के ताऊ कस्तूरी लाल बाबा पुत्र नेमचंद ने अपने जीवन काल में ही मंदिर की संपत्ति वसीयत दे दी थी मंदिर में आज भी मेरा कपड़ा चला रहा है गांव के छत्रपाल पप्पू नाथूलाल उसका लंबे समय से मंदिर की जमीन को हड़पना चाहते हैं इसी के साथ मैंने आज एसएसपी बरेली से की है
बरेली से अमरजीत सिंह की रिपोर्ट !