Bareilly News : दबंगों ने ज़बरदस्ती मकान के आगे कूड़े का ढेर बनवा दिया
बरेली ( अमरजीत सिंह )- मुनव्वर खां पुत्र मुख्त्यार खां ग्राम सिमरावा थाना शेरगढ़ जिला बरेली का निवासी है ।
प्रार्थी व प्रार्थी के भाईयों के मकान 15 वर्ष पुराने बने हुए हैं तथा मकानों के पास ही जूनियर के गांव का बशीर खां जो कि प्रधान पति है , अपराधी व्यक्ति है दिनांक हाईस्कूल , मदरसा तथा राजकीय बालिका हाईस्कूल बना हुआ है । प्रार्थी 30.03.2022 को उक्त प्रधान पति अपने पुत्र फिरोज खां तथा परवेज खां एवं शाहरूख खां के साथ जे ० सी ० बी ० मशीन लेकर प्रार्थी के दरवाजे पर • जबरदस्ती कूड़ा घर निर्माण के लिए गड्ढे खुदवाने लगा , प्रार्थी ने कारण पूछा तो कहा कि तुम हमारी बहुत बगावत करते हो अब तुम्हें सबक • सिखाना है , मेरे व मेरे बच्चों को बहुत मिन्नते करने के बाद भी यह नहीं माने , हमारे विरोध करने पर बशीर खां एवं उसके पुत्र मां बहन की गन्दी – गन्दी गालियां देने लगे तथा प्रार्थी को जमीन पर गिराकर मारने पीटने लगे , बशीर खां बोला साले को जान से मार दो , प्रार्थी जब जान बचाने को घर में घुस आया तब यह लोग जबरदस्ती घर में घुस आये और मारपीट करने लगे , प्रार्थी को बचाने पत्नी हमशीरन तथा भाई गुडडू खां तथा हारून खां आये तो सभी को मारने पीटने लगे , बशीर खां ने तमंचा निकाल लिया और बोला सालों हमें नहीं जानते , पुराना बदमाश हूं , जो चाहूंगा गांव में वही करूंगा , शोर सुनकर ग्रामीण आ गये तो देख लेने व हत्या की धमकी देकर चले गये । प्रार्थी बेहत भयभीत है , क्योंकि बशीर खां बदमाश है तथा निम्न मुकदमें उस पर हैं :