Bareilly news : दबंगो ने मनरेगा कार्य वाधित कर लेवर के ऊपर जानलेवा हमला कर लेवर को किया घायल
बरेली भगवान दास पुत्र जसपाल निवासी ग्राम चन्दपुर ख्यालीराम थाना क्योलड़िया जिला बरेली का निवासी है ।
गांव में विकास कार्य के दौरान मनरेगा कार्य से रोड का निर्माण कार्य वर्तमान ग्राम प्रधान द्वारा करवाया जा रहा था । जिसमें लगभग 50 लेवर लगायी गयी थी । दिनांक 26.12.2021 को मनरेगा कार्य के दौरान गांव के विपक्षी पार्टी सन्तोष पुत्र गोकिल प्रसाद तमन्चा के साथ , रतन लाल व रीतराम पुत्रगण राम भरोसे वंका के साथ , अमित पुत्र रीतराम रायफल के साथ , राजेश पुत्र राम औतार लाइसेन्सी बन्दूक के साथ घटना स्थल पर आये और गाली गलौंज करते हुये मनरेगा का कार्य रोकने को कहने लगे मनरेगा मजदूरों ने जब कार्य नहीं रोका तब उपरोक्त लोगो ने हवाई फायरिंग करते हुये प्रमोद पुत्र छत्रपाल पर जानलेवा हमला कर वंका से घायल कर दिया और भगवान दास पुत्र जसपाल को भी मारपीट करते हुये को घायल किया , अरविन्द पुत्र रामपाल को मारापीटा एवं वेदपाल पुत्र बाबूराम धानुक जातिसूचक गालियां देते हुये बुरी तरह मारापीटा । उपरोक्त लोगो से जान बचाने को मनरेगा लेवर मौके से भाग गयी । उपरोक्त लोगो ने अपने आपराधिक कृत्य से सरकारी कार्य में बाधा डालकर मनरेगा कार्य रूकवा दिया जब मौके पर वर्तमान ग्राम प्रधान लाल बहादुर पहुंचे तो उनके साथ भी गाली गलौंज कर जानलेवा हमला कर दिया जिसे गांव के लोगो ने बमुश्किल बचाया । उपरोक्त लोग रुपये पैसे वाले दबंग लोग है और वर्तमान ग्राम प्रधान को कोई भी विकास कार्य करने में व्यवधान डालते है । कृष्ण पाल को गन्ना सेंटर पर घेर के पीटा तीनो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए थाना क्योलड़िया पुलिस ने कोई कार्रवाई नही की आज एसएसपी ऑफिस में शिकायत करने आये है जांच के आदेश दे दिए है ।
बरेली से अशोक गुप्ता की रिपोर्ट !